सचिन मिश्रा 08

Sunday, July 26, 2009

हर-हर महादेव



ScrapU

Wednesday, July 15, 2009

बम-बम भोले



बम-बम भोले-हरिद्वार से कांवड़ लेने के लिए भारी जोखिम उठाते हुए ट्रेन की छत पर बैठकर भी जा रहे हैं श्रद्धालु।

Friday, July 10, 2009

बरसो रे मेघा




वीरवार को बादल छाए उमड़े-घुमड़े और बिना बरसे ही चले गए। उत्तर भारत में बिना बारिश के कृषि सूख रही है। किसानों की उम्मीदों पर पानी फिर रहा है। सब्जियों के दाम भी आसमान छू रहे हैं। आसमान की ओर टकटकी लगाए देखता किसान शायद यहीं दुआ कर रहा है कि अब तो बरसो मेघा।

Wednesday, July 8, 2009

खूबसूरती क्या है?

खूबसूरत है वो लब जिन पर दूसरों के लिए एक दुआ है

खूबसूरत है वो मुस्कान जो दूसरों की खुशी देख कर खिल जाए

खूबसूरत है वो दिल जो किसी के दुख मे शामिल हो जाए और किसी के प्यार के रंग मे रंग जाए

खूबसूरत है वो जज्बात जो दूसरो की भावनाओं को समझे

खूबसूरत है वो अहसास जिस मे प्यार की मिठास हो

खूबसूरत है वो बातें जिनमे शामिल हों दोस्ती और प्यार की किस्से कहानियां

खूबसूरत है वो आंखे जिनमें कितने खूबसूरत ख्वाब समा जाएं

खूबसूरत है वो आंसूं जो किसी के गम मे बह जाएं

खूबसूरत है वो हाथ जो किसी के लिए मुश्किल के वक्त सहारा बन जाए

खूबसूरत है वो कदम जो अमन और शांति का रास्ता तय कर जाएं

खूबसूरत है वो सोच जिस मे पूरी दुनिया की भलाई का ख्याल आए

Tuesday, July 7, 2009

मुझसे शादी करोगी

भिखारी(लड़की से): मुझसे शादी करोगी?

लड़कीः शक्ल देखी है अपनी। तुझसे शादी करने से अच्छा है कुंए में कूदकर जान दे दूं।

भिखारीः चुड़ैल! मर जाएगी, लेकिन किसी गरीब के काम नहीं आएगी।